पुलिस ने जारी किए चेन स्नेचिंग आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज
जनता से की सहयोग की अपील
उदयपुर 11 अक्टूबर 2024। शहर के सवीना थाना क्षेत्र के सेक्टर-13 में सात दिन पहले हुई महिला से सोने की चेन छीनने की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में दो बदमाश बाइक पर सवार होकर वारदात को अंजाम देते दिख रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं और जनता से किसी भी प्रकार की जानकारी देने की अपील की है।
3 अक्टूबर को महावीर कॉलोनी सेक्टर-11 निवासी राजकुमारी भावनानी के गले से आरोपियों ने चेन छीन ली थी। घटना उस समय हुई जब वह गोविंद नगर के एक सत्संग में शामिल होने आईं थीं। महिला अपनी स्कूटी पार्क कर रही थी, तभी दोनों बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। महिला ने बचाव करने की कोशिश की, लेकिन आधी चेन उनके पास रह गई, जबकि बाकी चेन आरोपियों ने छीन ली और फरार हो गए।
सवीना थाना क्षेत्र में पिछले 27 दिनों में यह तीसरी चेन स्नेचिंग की घटना है, जिसमें कोई भी आरोपी अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। 17 सितंबर को सुबह करीब 6 बजे सेक्टर-1 में माया देवी मंदिर जा रही एक महिला से दो बदमाशों ने चेन छीन ली थी। इसके बाद 23 सितंबर को सेक्टर-11 में आलोक स्कूल के पास एक महिला पद्मावती जैन से भी इसी प्रकार की घटना हुई थी। इन घटनाओं से सवीना थाना क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की बढ़ती वारदातों ने पुलिस के लिए चुनौती खड़ी कर दी है।
थानाधिकारी अजय सिंह राव ने कहा कि पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है और किसी भी व्यक्ति को जो भी जानकारी हो, वह पुलिस को सूचित करें। पुलिस ने जनता से सहयोग की अपील की है ताकि इन अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।