×

40 लाख के जेवरात का बैग पुलिस ने लौटाया

कार की डिक्की से गिरा था बैग 

 

उदयपुर 14 नवंबर 2024। जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस की कार्यवाही करते हुए लगभग 40 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और बैग को बरामद किया गया। यह जेवरात एक बैग में पड़े हुए थे, जो एक वाहन से गिरकर हाईवे पर स्थित खाण्डीओबरी टोल नाके के पास गिर गया था।

थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला से मिली जानकारी के अनुसार घटना 9 नवम्बर 2024 को हुई, जब प्रार्थी वालचंद माधवलाल सोनी, निवासी नेरुल, नवी मुंबई ने खेरवाड़ा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वह मुम्बई से अपने पैतृक गांव भीलवाड़ा जा रहे थे। जब उनकी कार खेरवाड़ा के पास खड़ी थी, तो उन्होंने गलती से अपने खाने के बैग के बजाय सोने-चांदी के जेवरात से भरा बैग कार की डिकी में रख दिया। बाद में यह बैग टोल नाके से लगभग 700 मीटर आगे गिर गया।

गाड़ी के ओवरटेक करने वाली एक बस के चालक ने उन्हें यह सूचना दी कि उनकी गाड़ी की डिकी खुली है, और जब उन्होंने बैग का पता लगाया, तो वह सोने-चांदी के जेवरात से भरा हुआ था। इसके बाद, उन्होंने आसपास के चाय की दुकानों पर जानकारी जुटाने का प्रयास किया और एक दुकान वाली महिला से यह सूचना प्राप्त की कि एक व्यक्ति ने बैग पाया था। महिला ने यह भी बताया कि बैग में उनके नंबर थे, जिसके बाद प्रार्थी ने पुलिस को सूचित किया।

पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस ने तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से संदिग्ध मोटरसाइकिल की पहचान की, जिसका नंबर 8357 था। इसके बाद, मोटरसाइकिल के मालिक की पहचान की गई, जो जीवन मीणा निवासी बंजारिया खेरवाड़ा थे। जीवन मीणा ने स्वीकार किया कि बैग उसे हाईवे पर पड़ा हुआ मिला था, और उसने चायवाले से सूचना देने की कोशिश की थी लेकिन व्यक्तिगत कारणों से वह बैग पुलिस को नहीं लौटा पाया था।

पुलिस ने बैग और उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात को बरामद किया और प्रार्थी के पास लौटा दिया। इन जेवरातों की कुल कीमत लगभग 40 लाख रुपये आंकी गई है।