×

पुलिस ने लौटाये 360 गुमशुदा मोबाइल

3 साल में गुमशुदा करीबन 60 लाख रूपये के 360 मोबाइल 10 दिन में ट्रेसआउट 

 
मोबाइल पाकर खुश हुए चेहरे 

उदयपुर 25 जनवरी 2021 । गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर उदयपुर जिला पुलिस ने 3 साल के दरमियान करीबन 60 लाख रुपए के 360 मोबाइल ट्रेसआउट कर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पाचार ने पुलिस लाइन सभागार में कांफ्रेंस आयोजित कर लोगो को उसके गुमशुदा मोबाइल लौटा कर खुशियों की सौगात दी।   

अपने गुमशुदा मोबाइल पाकर लोगो में ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा।  

जिले के थानावार ट्रेस आउट किये गए मोबाइल का विवरण 

जिले के अम्बामाता थाना ने सर्वाधिक 76 मोबाइल ट्रेस आउट किये जबकि सूरजपोल थाना द्वारा 57 मोबाइल ट्रेस आउट किये गए।  हिरणमगरी थाना द्वारा 36 मोबाइल ट्रेस आउट किये गए। गोवर्धन विलास थाना ने 23 मोबाइल तथा प्रतापनगर थाना द्वारा 21 मोबाइल ट्रेस आउट कर लोगो को लौटाए गए।  

इसी प्रकार घंटाघर थाना द्वारा 20 मोबाइल ट्रेस आउट किये गए। भूपालपुरा थाना , सवीना थाना , सुखेर थाना द्वारा 12-12 मोबाइल ट्रेस आउट कर लोगो को लौटाए गए।  जबकि धानमंडी थाना द्वारा 11 मोबाइल ट्रेस आउट किये गए वहीँ गोगुन्दा थाना द्वारा 10 मोबाइल ट्रेस आउट किये गए।  

घासा थाना द्वारा 8 मोबाइल, टीडी थाना, कुराबड़ थाना, सलूम्बर थाना, झल्लारा थाना तथा खेरोदा थाना द्वारा 6-6 मोबाइल ट्रेस आउट कर लोगो के सुपुर्द किये गए। जावर माइंस थाना और भींडर थाना द्वारा 5-5 मोबाइल ट्रेस आउट कर लोगो के सुपुर्द किये गए।

इसी प्रकार हाथीपोल थाना, नाई थाना, मावली थाना, बेकरिया थाना, फतेहनगर थाना द्वारा 3-3, झाड़ोल थाना और कोटड़ा थाना द्वारा 2-2 मोबाइल तथा फलासिया थाना, सायरा थाना एवं डबोक थाना द्वारा 1-1 मोबाइल ट्रेस आउट कर लोगो के सुपुर्द किये गए।