×

पुलिस  ने 414 किलोग्राम Doda Post किया जब्त

तस्करी में प्रयुक्त फोर्चुनर गाडी जब्त

 

उदयपुर, 24.10.23 - आगामी विधानसभा चुनाव ( Assembly Elections 2023 ) के मद्देनजर उदयपुर शहर तथा आस पास के क्षेत्रों में मादक पदार्थों (Drugs) की तस्करी के बढ़ते करोबार व इनकी वजह से होने वाले अपराध की बढ़ती घटनाओं पर उदयपुर एसपी  भुवन भूषण यादव द्वारा विशेष अभियान चालाया जाकर धरपकड के आदेश जारी किये गये । 

 इसी कड़ी में प्रतापनगर थानाधिकारी को मुखबिर की सुचना पर अपनी टीम द्वारा देबारी टी पोईन्ट के पिण्डवाडा हाईवे (Pindwara Highway) पर 6  लेन (6 Lane Road) का पुलिया चढने के बाद श्रीनाथ रेस्टोरेन्ट से 50 मीटर आगे पिण्डवाडा रोड पर नाकाबन्दी आरम्भ की। 

दौराने नाकाबन्दी आने वाले समस्त वाहनों को चैक किया जा रहा था । तभी 5. ए.एम. के लगभग नाकाबन्दी स्थल से 500 मीटर पहले निगरानी रख रहे कानि. राजुराम व कानि. अंचलाराम ने ट्रार्च से ईशारा कर एक संदिग्ध वाहन के उनके सामने से गुजरने की जानकारी दी । 

जिस पर थानाधिकारी हिमांशु सिंह मय टीम द्वारा उक्त फोर्चुनर वाहन को रोकने का ईशारा किया तो तेज गति से आती हुई सफेद रंग की फोरचुनर ( Fortuner Car) वाहन बिना रुके पुलिस नाकाबन्दी को तोडकर तेजगति से जाने लगा। जिस पर कानि. नरेन्द्र सिंह व कानि. नागेन्द्रसिंह को स्टोप स्टीक के साथ नाकाबन्दी से आगे पिण्डवाडा की तरफ 50 मीटर दूर पुर्व नियोजित खडे कर रखे थे, जिन्होने स्टोप स्टीक को फोरचुनर गाडी के दाहिने पहिये के नीचे फेंकी।

इसपर फारचुनर गाडी के आगे का दाहिना टायर पंचर होकर हवा निकल गयी। करीब 100-150 मीटर दूर पहुच कर गाडी रूक गयी तथा अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी में सवार तीन व्यक्ति उतर कर जंगल में भाग गये।

इसके बाद इस वाहन फोरचुरन जिसकी नम्बर प्लेट आरजे 27 यूबी 0650 को चैक किया तो गाडी में 18 कट्टे भरे हुए जिनको खोलकर देखा तो सभी में अवैघ अफीम डोडा चूरा भरा पाया गया। सभी 18 कट्टों का वनज किया गया तो कुल 414.750 किलोग्राम डोडा चूरा (Doda Post)  वाहन में होना पाया गया जो मौके पर ही जब्त किया गया । 

तस्करी में प्रयुक्त वाहन फोर्चुनर को मौके पर ही जब्त किया गया । टीम द्वारा मौके से जंगलों की तरफ भागे गये अभियुक्तगणों की तलाश प्रारम्भ की गई। 

थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने बताय की उनके द्वारा तीन अलग-अलग टीमें बुलाकर तलाशी के लिए जंगलों में भेजे गये। साथ ही पुलिसा लाईन उदयपुर से ड्रोन कैमरा (Drone Camera) मंगवाकर उससे भी तलाश करने के प्रयास किये गये परन्तु अभियुक्त घने जंगलों व झाडियों का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये ।

 जप्त किए गए मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा के सम्बन्ध में IPC  की धारा 8 / 15 NDPS ACT  के तहत मामला दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया है । मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है ।

थानाधिकारी हिमनशु सिंह ने बताया की इस कार्यवाही में उनके साथ उनकी टीम में शामिल  मोहन सिंह सउनि,  लाल सिंह हैड कानि., तखत सिंह हैड कान, सुनील बिशनोई हैड कानि., राजूराम कानि.,अचलाराम कानि.,नागेन्द्र सिंह कानि.,धनराज कानि. और रामस्वरूप कानि.की विशेष भूमिका रही।