×

पानरवा थाना पुलिस ने आचार संहिता लगते ही 16 लाख की शराब पकड़ी

पानरवा थाना पुलिस
 

उदयपुर 16 मार्च 2024। ज़िले के पुलिस थाना पानरवा द्वारा लॉडिग टेम्पो मे लगभग 16 लाख रुपये के लागत की 128 कार्टुन अवैध पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब व बीयर को जब्त किया गया। 

एसपी योगेश गोयल द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव व आचार सहिंता को मध्य नजर रखते हुए अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम पर अंकुश लगाने हेतु चलाये गये अभियान के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । 

अभियान की सफलता हेतु गोपालस्वरुप मेवाडा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण उदयपुर एवं राजेन्द्रसिंह वृताधिकारी वृत कोटडा के निर्देशन मे अंकित सामरिया थानाधिकारी पुलिस थाना पानरवा के नेतृत्व में अभियान को सफल बनाने हेतु पुलिस टीम का गठन कर अवैध शराब की धरपकड हेतु दिनांक 16-03-2024 को मन एसएचओ मय पुलिस टीम के थाने से रवाना हो मुखबीर की सुचना पर नालवा तिराया पहुचकर मय जाप्ता नाकाबंदी शुरु की 

दौराने नाकाबंदी एक लॉडिग टेम्पो जिसके रजिस्ट्रेश नम्बर GJ 06 BT 9017 सोम की तरफ से तेज गति से आया जिसको रुकने का ईशारा किया तो चालक ने नाकाबन्दी जाप्ता को देखकर लॉडिग टेम्पो को रोककर पहाडी व जंगल का फायदा उठाकर भागने मे सफल हुआ । लॉडिग टेम्पो नम्बर GJ 06 BT 9017 मे चैक करने पर कुल 47 कार्टुन ROYAL CHALLENGE के 25 कार्टुन ALL SEASONS RESERVE WHISKY, MCDowells DELUXE WHISKY के 14 कार्टुन MCDwells DELUXE WHISKY के 35 KINGFISHER PREMIUM BEER के 7 कार्टुन कुल 128 कार्टुन पंजाब निर्मित अग्रेजी शराब व बीयर के लॉडिग टेम्पो नम्बर GJ 06 BT 9017 के चालक द्वारा परिवहन करना व भाग जाना धारा 19/54 राज.आबकारी अधिनियम 1950 का अपराध पाया जाने से प्र. स.33/2024 धारा 19/54 राज. आबाकरी अधिनियम 1950 में दर्ज कर अनुसंधान सउनि निर्मल कुमार के जिम्मे किया गया ।
'
मामले मे फरार अभियुक्त की तलाश हेतु पुलिस टीम का गठन किया जाकर अभियुक्त तलाश जारी है । अभियुक्त को गिरफतार कर अग्रीम अनुसंधान किया जावेगा ।