हिस्ट्री-शीटर इमरान को लेकर पुलिस पहुंची न्यायालय
पैर में आई चोट के चलते था हॉस्पिटल में इलाजरत
उदयपुर 30 जनवरी 2025। सवीना थाना पुलिस ने हिस्ट्री शीटर इमरान हुसैन उर्फ़ इमरान कुंजड़ा को भू-व्यापारी को फिरौती की मांग को लेकर उसे किडनेप करने के मामले में गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 5 दिन के पुलिस कस्टडी रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अब इस मामले में इमरान से पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है की पिछले दिनों सवीना के रहने वाले भू-व्यापारी एजाज खान ने इमरान और उसके साथियों के खिलाफ उसे किडनेप करने और जान से मरने की धमकी देकर उस से फिरौती की मांग करने का आरोप लगाते हुए सवीना थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।
पुलिस ने इस मामले में पूर्व में इमरान के दो साथियों को भीलवाड़ा से गिरफ्तार किया था और इमरान की तलाश की जा रही थी। पुलिस ने उसे मुखबिर की सुचना पर गुजरात के अहमदाबाद से पकड़ा था, उदयपुर लाते समय उसने भागने की कोशिश की जसके दौरान वह गिर गया और उसके पैर में गंभीर चोट आई। जिसके बाद पुलिस ने उसे शहर के एमबी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया था और तभी से वह इलाजरत था।
इसी कड़ी में पुलिस गुरुवार को उसे न्यायालय में लेकर पहुंची जहां से उसे 5 दिनों के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड में भेज दिया गया है। इमरान शहर के धानमंडी थाने का हिस्ट्री-शीटर है और उसके खिलाफ ज़िले के विभिन्न थानों में कुल 29 आपराधिक मामले दर्ज हैं।