अमर्यादित टिप्पणी करने पर निजी स्कूल की शिक्षिका निलंबित
हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन
उदयपुर के फतेहपुरा इलाके में स्थित यूनिवर्सल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की एक शिक्षिका ने स्कूली बच्चों को धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले संदेश देने की कोशिश की। आरोप है कि शिक्षिका साबिरा ने कक्षा में पढ़ाई के दौरान किसी टॉपिक पर चर्चा के बीच हिंदू धर्म पर अमर्यादित टिप्पणी की। बच्चों ने इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन को दी।
इस घटना की जानकारी जैसे ही हिंदू संगठनों और बच्चों के अभिभावक को हुई तो वे स्कूल पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया। हालांकि उससे पहले ही स्कूल प्रबंधन शिक्षिका को टर्मिनेट कर चुका था, लेकिन हिंदू संगठनों ने मांग की है कि स्कूल में काम कर रही अन्य समुदाय की दूसरी शिक्षिकाओं को भी हटाया जाए और आरोपी शिक्षिका साबिरा के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जाए।
स्कूल प्रबंधन का कहना है कि 7 जुलाई को कक्षा में हिंदू धर्म के खिलाफ अमर्यादित बातें बच्चों को सिखाई जा रही थी। ऐसे में स्कूल सभी बच्चों की धार्मिक भावनाएं की कद्र करता है इसीलिए अध्यापिका को तुरंत टर्मिनेट कर दिया है। साथ ही आगामी 7 दिनों में स्कूल प्रबंधन हिंदू संगठनों द्वारा की गई अन्य मांगों पर भी विचार करेगा।