अकारण घूमते, मास्क न पहनने, गुटखा सिगरेट बेचते और लॉक डाउन की अवहेलना पर कार्यवाही
मास्क का उपयोग न करने पर चार गिरफ्तार
सवीना में धूम्रपान सामग्री बेचने का अभियुक्त गिरफ्तार
निषेधाज्ञा की अवहेलना करने पर 391 वाहन ज़ब्त
उदयपुर 22 अप्रैल 2020। उदयपुर जिला पुलिस ने लॉकडाउन की अवहेलना करने वाले, धूमपान का सामान बेचने वाले दूकानदार, मास्क न पहनने वालो को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है वही जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में निषेधाज्ञा की अवहेलना करने पर कल 391 वाहन ज़ब्त किये।
मास्क न पहनने पर चार पर की कार्यवाही
शहर के भूपालपुरा थाना पुलिस ने दौरान गश्त सेवाश्रम चौराहा पर सार्वजानिक स्थान पर बिना मास्क/रुमाल/अन्य कोई कपडा मुंह पर नहीं पहन कर अन्य लोगो के साथ बातचीत करता पाया गया। जिस पर कार्यवाही करते हुए शीलभद्र पिता आनंद निवासी राधेकृष्ण अपार्टमेन्ट न्यू विद्यानगर हिरणमगरी सेक्टर 4 को गिरफ्तार कर 188, 269 व धारा 51 में मामला दर्ज किया गया।
इसी प्रकार हिरणमगरी पुलिस थानाधिकारी हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया की जड़ाव नर्सरी नाका ड्यूटी पर बिना मास्क लगाए महावीर प्रसाद पिता छोगालाल निवासी गायत्री नगर हिरणमगरी सेक्टर 5 को अकारण घूमते बिना मास्क घूमते हुए गिरफ्तार कर धारा 188, 269 में मामला दर्ज किया गया।
जबकि ऋषभदेव थाना पुलिस ने दौराने गश्त बिना मास्क लगाए अकारण घूमते दो व्यक्तियों नारायणलाल पिता मरता निवासी कागदर मांडवा फला तथा प्रकाश पिता हाजाराम निवासी बिलख सोमावत फला घाटा को गिरफ्तार कर धारा 188, 269 में मामला दर्ज किया गया।
लॉक डाउन में धूम्रपान सामग्री बेचने पर गिरफ्तार
शहर की सवीना थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर सेक्टर 13 रामसिंह जी की बाड़ी में कार में बैठकर गुटखा सिगरेट बेचते हुए भीमनदास पिता टीकमदास निवासी सेक्टर 13 रामसिंह जी की बाड़ी को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से भारी मात्रा में गुटखा सिगरेट बरामद किया गया।
सवीना पुलिस थानाधिकारी संजीव स्वामी ने बताया की अभियुक्त भीमनदास घर के बाहर कार में बैठकर लॉक डाउन के दौरान गुटखा सिगरेट बेचते हुए पाया गया। पुलिस ने कार को कब्ज़े में लेकर तलाशी ली तो कार में पैन मसाला केसर युक्त विमल, तानसेन और रॉयल सिगरेट के कार्टून और कार को बरामद किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।
लॉकडाउन के दौरान निषेधाज्ञा की अवहेलना करने पर 391 वाहन ज़ब्त
उदयपुर जिले के विभिन्न थाना पुलिस ने अनावश्यक रूप से घूमते और लॉकडाउन के दौरान निषेधाज्ञा की अवहेलना करने पर 391 वाहन ज़ब्त किये गए। 207 एम वी एक्ट के तहत पुलिस थाना सूरजपोल ने 25, पुलिस थाना भूपालपुरा ने 20, पुलिस थाना प्रतापनगर ने 42, पुलिस थाना हिरणमगरी ने 37, पुलिस थाना सवीना ने 43, पुलिस थाना हाथीपोल ने 16, पुलिस थाना अम्बामाता ने 13, पुलिस थाना घंटाघर ने 24, पुलिस थाना धानमंडी ने 4, पुलिस थाना गोवर्धन विलास ने 18, पुलिस थाना सुखेर ने 14, पुलिस थाना नाइ ने 8, पुलिस थाना सराड़ा ने 4, पुलिस थाना सलूम्बर ने 1, पुलिस थाना लसाडिया ने 1, पुलिस थाना भींडर ने 1, पुलिस थाना मावली ने 20 और यातायात शाखा ने 100 वाहनों को ज़ब्त किया।