अवैध देह व्यापार का भंडाफोड़, दलाल समेत 11 युवतियां गिरफ्तार

वैदेही विहार, जोगी तालाब स्थित एक विला में छापा

 
illegal prostitution

उदयपुर 27 मार्च 2025। ज़िला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर में संचालित अवैध देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र के वैदेही विहार, जोगी तालाब स्थित एक विला में छापा मारकर पुलिस ने 11 युवतियों और दलाल ओम प्रकाश जैन को गिरफ्तार किया है।  

उक्त कार्रवाई उदयपुर पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल (IPS) के निर्देशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) गोपाल स्वरूप मेवाड़ा की निगरानी में की गई। गिर्वा वृत्ताधिकारी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में डीएसटी टीम प्रभारी श्याम सिंह रतनू और थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला सहित पुलिस टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।  

पुलिस को सूचना मिली थी कि वैदेही विहार, जोगी तालाब स्थित एक विला में अवैध देह व्यापार संचालित हो रहा है। इस पर पुलिस टीम ने विला की निगरानी शुरू की और एक पुलिस जवान को डमी ग्राहक बनाकर वहां भेजा। डमी ग्राहक के अंदर जाते ही दलाल ओम प्रकाश जैन (40 वर्ष, निवासी शांतिनगर, उदयपुर) ने महिलाओं में से एक चुनने और कीमत तय करने को कहा। जैसे ही सौदा तय हुआ, डमी ग्राहक ने पुलिस टीम को सूचना दी, और तुरंत छापा मारा गया।  
 
दलाल ओम प्रकाश जैन को मौके से गिरफ्तार किया गया। एक कमरे में डमी ग्राहक के साथ एक युवती आपत्तिजनक हालत में पाई गई। दूसरे कमरे में 10 अन्य युवतियां मिलीं जो मुंबई, दिल्ली, बाराबंकी, कोलकाता और आगरा से लाई गई थीं। देह व्यापार में प्रयुक्त आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई।  
  
इस घटना को लेकर अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धारा 3, 4 और 5 के तहत मामला संख्या 125/25 दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है।  

पुलिस जांच में पता चला कि ओम प्रकाश जैन पहले भी दो बार देह व्यापार से जुड़े मामलों में पकड़ा जा चुका है। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है।