{"vars":{"id": "74416:2859"}}

राहगीरों का पर्स लूटने के 2 आरोपी गिरफ्तार

वीकेंड कर्फ्यू के दौरान हुई पर्स लूट की वारदात 

 

नशे के आदी है शातिर अपराधी 

उदयपुर 28 जनवरी 2022 । शहर के सूरजपोल थाना पुलिस ने राहगीरों के होने वाली पर्स की लूट की वारदात पर 2 आरोपियों को गिफ्तार कर लिया है। जहाँ वीकेंड कर्फ्यू के दौरान बिना फ़िज़ूल लोग घर से बाहर नहीं निकले वहीँ राहगीरों से लूट करने वाले आरोपी बाहर घूम कर अपराध कर रहे थे।  

दरअसल प्रार्थी रमेश लाल पुत्र जीवतराम निवासी समितेड, खेरवाड़ा, उदयपुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की 23 जनवरी रविवार को वह सूरजपोल चौराहे से कोर्ट चौराहे के लिए पैदल-पैदल जा रहा की इसी बीच देहली गेट के समीप दो युवक आये और अपनी मोटरसाईकल मेरे सामने खड़ी कर रास्ता घेर लिया और जबरन पर्स  छीन लिया।  

बदमाश पर्स लूट कर वापस अपनी मोटर साइकिल से देहली गेट की ओर भाग गए। प्रार्थी ने यह भी बताया की उसके पर्स में 1500 रूपये और आधार कार्ड और मजदूरी का हाजरी कार्ड भी रखा हुआ था।  

सूरजपोल थानाधिकारी लीलाधर मालवीय ने बताया की टीम ने गुप्त तंत्र से प्राप्त सुचना पर नकीर पुत्र अशफाक खान निवासी राममनोहर लोहिया नगर सज्जननगर और सिराज खान पुत्र मुस्तगीन खान निवासी सज्जननगर को गिफ्तार किया। दोनों अपराधियों को मल्लातलाई क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।  फिलहाल आरोपियों को बापर्दा रखा गया है।  

जानकारी में पता चला है की दोनों अभियुक्त नशे के आदि है। दोनों अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में प्रकरण दर्ज है जिसमे नकीर के विरुद्ध 11 प्रकरण चोरी लूट मारपीट और आर्म्स एक्ट के मामले डेढ़ है. वही दूसरे आरोपी सिराज के खिलाफ 5 प्रकरण लूट, आर्म्स एक्ट व जुआ के केस शहर के अलग अलग थानों में  दर्ज है।