{"vars":{"id": "74416:2859"}}

गोगुन्दा में दो फार्म हाउस पर छापा, 10 युवतियों समेत 28 गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से गुजरात नंबर की गाड़ियां, मोबाइल और नकदी भी बरामद की है।

 

उदयपुर 20 जनवरी 2025 । ज़िले के गोगुंदा में अवैध वैश्यावृत्ति व रेव पार्टी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो फार्म हाउस से 10 युवतियों और 18 युवको को गिरफ्तार किया है।  

गिर्वा DYSP सूर्यवीर सिंह व पश्चिम DYSP कैलाश खोरीवाल के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में पुलिस ने माताजी का खेड़ा में पी पी फार्म हाउस पर एवं खुमानपूरा के द स्काई साइन हॉलिडे होम फार्म हाउस पर कार्रवाई की गई  

उक्त दोनों फार्म हाउस से वेश्यावृत्ति व रेव पार्टी करती 10 लड़कियों व 18 युवकों को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में एक NRI को 3 लाख 20 हजार रुपए के अमेरिकी करेंसी डॉलर के साथ गिरफ्तार किया गया।   

पुलिस को लंबे समय से रेव पार्टी व अवैध वेश्यावृत्ति की सूचना मिल रही थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से गुजरात नंबर की गाड़ियां, मोबाइल और नकदी भी बरामद की है। कार्यवाही के दौरान गोगुंदा पुलिस का जाब्ता मौजूद रहा