{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर में अवैध हुक्का बार पर छापा 

10 हुक्के, बीयर और शराब बरामद, संचालक गिरफ्तार  

 

उदयपुर 10 मार्च 2025।  पुलिस की ज़िला स्पेशल टीम (DST) और सूरजपोल थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक अवैध हुक्का बार पर बड़ी कार्रवाई की। दुर्गा नर्सरी रोड स्थित 'द क्रिस्टल कैफे एंड रेस्टोरेंट' में अवैध रूप से हुक्का सर्व किया जा रहा था। पुलिस ने छापेमारी कर मौके से 10 हुक्के, 9 बीयर की बोतलें, 2 शराब की बोतलें और हुक्के के फ्लेवर जब्त किए हैं। इस मामले में संचालक विकास साहू को गिरफ्तार किया गया है।  

ज़िला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा और वृत्ताधिकारी (नगर पूर्व) छगन पुरोहित के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। डीएसटी प्रभारी श्याम रत्नू और सूरजपोल थाना प्रभारी रतन सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश दी।  

पुलिस ने इस मामले में कैफे संचालक 35 वर्षीय विकास साहू निवासी भूपालवाड़ी थाना धानमंडी उदयपुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले की आगे जांच कर रही है और पता लगा रही है कि क्या कैफे के अन्य लोग भी इस अवैध गतिविधि में शामिल थे। 

उदयपुर पुलिस ने साफ किया है कि शहर में किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।