Rajsamand: खेत में बुजुर्ग महिला का शव मिला
परिजनों ने हत्या की आशंका जताई
Nov 3, 2025, 13:35 IST
राजसमंद 3 नवंबर 2025। ज़िले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के पीतमपुरा गांव में एक खेत में बुजुर्ग महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान मांगी बाई रेगर के रूप में हुई है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
वहीं पुलिस के अनुसार महिला के शरीर पर किसी तरह की चोट का निशान नहीं मिला है और जेवर भी सुरक्षित हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।