{"vars":{"id": "74416:2859"}}

राजसमंद: दो भाइयों के आपसी झगड़े में एक भाई की मौत

खमनोर पुलिस थाने के उनवास गांव में रास्ते को लेकर हुआ विवाद
 

राजसमंद के खमनोर पुलिस थाने के उनवास गांव में रास्ते के विवाद को लेकर 2 भाइयों में आपस में झगड़ा हो गया, जिसमें एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार थ्रेसर मशीन ले जाने पर रास्ते को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद मामला बढ गया और एक भाई राजेन्द्र श्रीमाली पुत्र रूप शंकर श्रीमाली निवासी उनवास की मौके पर ही मौत हो गई। 

घटना की जानकारी के बाद खमनोर पुलिस मय जाप्ता मौके पर पहुंची और मृतक का शव लेकर खमनोर हॉस्पीटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। घटना को लेकर नाथद्वारा डीवाईएसपी दिनेश चन्द्र सुखवाल, खमनोर पुलिस थाना इंचार्ज भगवान सिंह ने जायजा लिया और जांच शुरू की। 

जानकारी के अनुसार खमनोर से मात्र 6 किलोमीटर दूर उनवास गांव में मंगलवार शाम को खेत में गेहूं निकालने की थ्रेसर मशीन ले जाने के दौरान रास्ते के विवाद को लेकर 2 भाइयों में झगड़ा हो गया, जिसमे एक भाई की मौत हो गई।