{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Rajsamand: महिला ने आरोपियों की गिरफ्तारी की लगाई गुहार 

धमकियों से सहमी पीड़िता

 

राजसमंद 11 जून 2025। ज़िले के खमनोर थाना क्षेत्र की निवासी एक महिला ने एफआईआर दर्ज होने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस महानिरीक्षक, उदयपुर रेंज को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता तुलसी बाई, निवासी मोलेला, ने पत्र में आरोप लगाया है कि एफआईआर संख्या 100/2025 दर्ज होने के बाद से आरोपी लगातार उसे धमका रहे हैं और मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं।

पीड़िता के अनुसार, मुख्य आरोपी विनोद सिंह उसे बार-बार धमकियां दे रहा है और खेत पर अकेले जाने में उसे डर लग रहा है। इसके अलावा सह-आरोपित महिलाएं लक्ष्मी बाई और रूपा बाई भी उसे केस उठाने के लिए धमका रही हैं। पीड़िता ने बताया कि 10 जून 2025 को तीनों आरोपी उसके घर के बाहर घूमते पाए गए और विनोद सिंह ने उसकी तस्वीरें खींचकर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।

तुलसी बाई ने अपने शिकायती पत्र में कहा है कि आरोपियों ने धमकी दी है कि यदि उनकी बेटी खेत पर जाती है तो उसके साथ कुछ बुरा हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस में उनकी पहुंच है और कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। आरोपियों का मकसद केस को राजीनामे के जरिए खत्म करवाना है और इसके लिए वे गवाहों तक को धमका रहे हैं।

पीड़िता का कहना है कि उसने इस संबंध में खमनोर थाना पुलिस को अवगत करवाया, लेकिन अनुसंधान अधिकारी की निष्क्रियता के चलते आरोपी बेखौफ घूम रहे हैं। अब उसने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि खमनोर थाना पुलिस को आदेशित किया जाए कि आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि उसे और उसके परिवार को सुरक्षा मिल सके।