रनिया गैंग का मुख्य सरगना सरवन बुंबरिया गिरफ्तार
गुजरात बॉर्डर से कोटड़ा थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
May 2, 2023, 13:47 IST
उदयपुर 2 मई 2023 । ज़िले के मांडवा थाना पुलिस टीम पर हमला करने वाले रनिया गैंग का मुख्य गुर्गा सरवन पिता समा बुंबरिया उम्र 30 साल निवासी खारा कुपिया थाना मांडवा को कल रात्रि को वेरा खातरा समीप गुजरात बॉर्डर से कोटडा पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम पर हमला करने का अभियुक्त सरवन पिता समा बुंबरिया को आज रिमांड हेतु झाड़ोल कोर्ट में पेश किया जा रहा है। वहीँ अभियुक्त सरवन पिता समा बुंबरिया से रनिया एवं उनके साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।