{"vars":{"id": "74416:2859"}}

फर्जी महिला मित्रता के बहाने फिरौती व लूट की वारदात 

पुलिस ने गिरोह का किया भंडाफोड़

 

उदयपुर 21 मई 2025। ज़िले के वल्लभनगर क्षेत्र में एक व्यक्ति को झांसे में लेकर मारपीट, लूट, अपहरण और पांच लाख की फिरौती मांगने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य की तलाश जारी है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोने के आभूषण, नकदी और मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।

घटना 15 मई 2025 की है, जब करणपुर निवासी गोपी लाल नामक व्यक्ति को कविता शर्मा नाम की एक महिला द्वारा वल्लभनगर बुलाया गया। महिला ने पहले युवक से फोन पर मित्रता की और मिलने के बहाने उसे सुनसान क्षेत्र में बुलाया। वहां पहले से मौजूद गिरोह के सदस्यों ने उसके साथ मारपीट कर उसका मोबाइल, मोटरसाइकिल, सोने की मादलियां, बालियां और 11,500 रुपए लूट लिए। आरोपियों ने उसे धमकाया कि यदि पांच लाख की फिरौती नहीं दी गई तो बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज करा देंगे।

गिरोह के सदस्य पीड़ित के ही मोबाइल से उसकी मां को फोन कर फिरौती की मांग करने लगे। पीड़ित को रातभर बंधक बनाकर रखा गया और लगातार प्रताड़ित किया गया। पीड़ित द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने के बावजूद आरोपी लगातार फिरौती के लिए धमकियां देते रहे।

पुलिस ने जांच में करीब 50 सीसीटीवी फुटेज खंगाले, सायबर सेल से लोकेशन और कॉल डिटेल्स निकाली और अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी। आखिरकार सादा वेश में तैनात पुलिस टीम ने अभियुक्तों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से लूटी गई वस्तुएं व घटना में प्रयुक्त रॉयल एनफील्ड बाइक जब्त की।

पूछताछ में सामने आया कि गिरोह में कुल छह पुरुष और एक महिला शामिल हैं। आरोपियों ने कबूल किया कि वे अकेले रहने वाले या विधुर पुरुषों को पहले पहचान कर महिला सदस्य के जरिए संपर्क में लेते हैं। फिर सुनसान जगह बुलाकर बलात्कार के झूठे केस की धमकी देकर लूटपाट और फिरौती की वारदात को अंजाम देते हैं।

1. दशरथ सिंह उर्फ शैतान सिंह – मुख्य सरगना, निवासी अगोरिया, थाना भदेसर, जिला चित्तौड़गढ़

2. मोती लाल डांगी – गैंग का छुपा हुआ सदस्य, निवासी महाराज की खेड़ी, थाना डबोक, जिला उदयपुर

3. दीपक भाट – सक्रिय सदस्य, निवासी केवलपुरा, थाना बड़ी सादड़ी, जिला चित्तौड़गढ़

पुलिस के अनुसार, गिरोह तकनीकी रूप से काफी चालाक है और वारदात के बाद अपना हुलिया बदल लेते हैं। आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस अन्य फरार सदस्यों की तलाश कर रही है।