विवाहिता को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर 20 मार्च 2023 । अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने के मामले में सूरजपोल थाना पुलिस ने एक आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी अमीर अब्बासी उर्फ़ आमीर बुलंदशहर यु.पी का रहने वाला है, पिछले कुछ सालों से उदयपुर में किराए के कमरे में रहता है, और उसके द्वारा उदयपुर की ही एक विवाहिता के फोटो एडिटिंग कर अश्लील फोटो बनाकर सोशल मिडिया पर वायरल करने का आरोपी है।
पुलिस द्वारा उसे गिरफतार कर जब पूछताछ की गई तो उसके द्वारा आरोप स्वीकार किया गया। पुलिस द्वारा उसके खिलाफ आईपीसी और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम पूछताछ की जा रही है।
दरअसल 11 मार्च 23 को पीड़िता द्वारा आरोपी द्वारा अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और मुखबिर की सुचना पर आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया गया।