×

शादी के नाम पर धोखा देकर दुष्कर्म का मामला दर्ज 

प्रतापनगर थाने में दर्ज हुआ मामला 

 

उदयपुर 5 नवंबर 2022 । शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक युवती ने एक युवक के खिलाफ शादी के नाम पर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार एक पीडि़ता ने आरोपी प्रदीप सेन निवासी प्रतापनगर और उसके कुछ परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया और आरोपी से संपर्क होने पर उसने शादी करने की बात कही। 

घर वालों से सहमति होने पर उसने शादी करने का बात कहकर  दुष्कर्म किया। इस के चलते गर्भवती होने पर पता चलने पर आरोपी ने उसका एबोर्शन करवा दिया तथा शादी करने से इंकार कर दिया।