×

REET Exam-एक नकली अभ्यार्थी परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार

उदयपुर में आयोजित थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा के दौरान रविवार को उदयपुर पुलिस ने एक नकली अभ्यार्थी को परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार किया

 

उदयपुर 26 फ़रवरी 2023 । नकल गिरोह पर नकेल कसने की इरादे से एसपी उदयपुर विकास शर्मा द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार उदयपुर सिटी एडिशनल एसपी चंद्रशील ठाकुर और डिप्टी एसपी शिप्रा राजावत के सुपरविजन में उदयपुर डीएसटी जाट दिलीप सिंह और उनकी टीम द्वारा शहर के हिरणमगरी सेक्टर 4 मौजूद महावीर जैन विद्यालय संस्थान के परीक्षा केंद्र से संजय पारगी पिता लालू राम पारगी निवासी काली मगरी पोस्ट देवरी थाना झाडोल के स्थान पर परीक्षा में बैठे कृष्णा राम विश्नोई निवासी जालौर को गिरफ्तार किया। 

प्राथमिक पूछताछ में गिरफ्तार किया गया आरोपी कृष्णा राम ने अपने सहयोगी सुरेश बिश्नोई और श्रवण की मदद से परीक्षा केंद्र तक पहुंच असली अभ्यर्थी की जगह पर डमी अभ्यार्थी बन कर परीक्षा देने की बात स्वीकारी है। इसके चलते आरोपी कृष्णा राम के विरुद्ध आईपीसी की विभिन्न धाराओं और राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत  मामला दर्ज किया गया है। 

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक प्रश्न पुस्तिका, ओएमआर शीट, बॉल पेन और एक आधार कार्ड भी याद किया है, पुलिस के मुताबिक परीक्षा हॉल में आने के बाद एग्जामिनर द्वारा चेक करने के दौरान भी उसका आधार कार्ड का मिलान नहीं किया गया जिससे उससे वचन पत्र भी भरवा लिया गया था। लेकिन पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एडमिशन कार्ड पर उसका फोटो लगा हुआ था तो वही कार्ड पर असली अभ्यर्थी संजय पारगी का नाम लिखा हुआ था। 

पुलिस ने बताया कि इस मामले का मुख्य आरोपी सुरेश विश्नोई ने आरोपी कृष्णा राम फॉर्मूला भर्ती मुझे पार्टी की परीक्षा से पहले मुलाकात करवाई थी और 5 लाख रूपए में सौदा तय करवाया था। 

घटना का तरीका :- किशनाराम ने अपने साथियो के साथ मिलकर अवैध लाभ प्राप्त करने के लिये फर्जी आधार कार्ड का उपयोग कर मूल परीक्षार्थी संजय पारगी की जगह परीक्षा में डमी परीक्षार्थी के रूप में बैठा। 

गिरफतार अभियुक्त किशनाराम पिता हरिराम जाति बिश्नोई निवासी सेवडी थाना बागोडा जिला जालोर और फरार अभियुक्तगण सुरेश बिश्नोई एवं श्रवण बिश्नोई की तलाश जारी है।