×

REET - साइंस कॉलेज से पकड़ा फ़र्ज़ी अभ्यर्थी

क्रॉस चेकिंग के दौरान फर्जी दस्तावेज़ों के साथ पकड़ा

 

भूपालपुरा थाना पुलिस की कार्रवाही 

उदयपुर 26 सितम्बर 2021। जिले समेत राज्य भर में चले आज रीटोत्सव के दौरान उदयपुर की भूपालपुरा थाना पुलिस ने साइंस कॉलेज से फर्जी दस्तावेज़ों से परीक्षा देने आए एक अभ्यर्थी को पकड़ा है। भूपालपुरा थाना पुलिस ने अभ्यर्थी को हिरासत में लिया है। आरोपी के प्रवेश पत्र को लेकर हेरफेर की बात सामने आई है।

भूपालपुरा थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत ने बताया कि सांइस कॉलेज में केन्द्र अधीक्षक घनश्याम सिंह से ने पुलिस को सूचना दी कि परीक्षकों ने एक अभ्यर्थी को पकड़ा, जिसके प्रवेश पत्र में हेरफेर किया गया था। पुलिस ने केन्द्र पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी चेतन जालोर जिले का निवासी है, जिसके प्रवेश पत्र में हस्ताक्षर और फ़ोटो किसी और के मिले हैं। संभवतया आरोपी की किसी से डील हुई होगी, जो बाद में परीक्षा देने नहीं आया था। इस पर आरोपी चेतन खुद परीक्षा देने आ पहुंचा। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।