REET का पर्चा बिगड़ने पर युवती ने दी जान
परीक्षा देकर लौटी अंबामाता निवासी युवती ने फांसी लगाकर दी जान
उदयपुर 27 सितंबर 2021। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में REET का पर्चा बिगड़ने से तनाव में आई युवती ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। युवती पहली पारी में भींडर से अपने भाई के साथ परीक्षा देकर घर लौटी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबामाता थाना क्षेत्र के अहमद हुसैन कॉलोनी निवासी 23 वर्षीया तहसीन रविवार को रीट परीक्षा में लेवल टू के लिए परीक्षा देने उदयपुर से भीण्डर गई। अपने भाई के साथ भीण्डर जाकर तहसीन करीब 3 बजे घर लौट गई। पेपर बिगड़ने से मानसिक तनाव में थी। वह घर पर भी किसी से बात नहीं कर रही थी। इसी दौरान उसने बाथरूम में जाकर चुन्नी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
आनन-फानन में देर शाम परिजन युवती को लेकर एमबी अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजनों से शव को पोस्टमार्टम करवाने से इनकार करते हुए शव देने की मांग की है।