{"vars":{"id": "74416:2859"}}

बिना लाईसेंस दुपहिया वाहन किराए पर देना पड़ा महंगा

परिवहन विभाग ने 6 व्यवसायियों के खिलाफ की कार्यवाही

 

उदयपुर 22 अप्रैल 2025। परिवहन विभाग ने शहर में बिना वैध लाईसेंस के पर्यटकों को दो पहिया वाहन किराए पर देने वाले 6 व्यवसायियों के विरूद्ध कार्यवाही की।

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ज्ञानदेव विश्वकर्मा ने बताया कि जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा के नेतृत्व में विभागीय परिवहन निरीक्षकों ने वॉल सिटी एरिया में पर्यटकों को दो पहिया वाहन किराए देने वाले व्यवसायियों की उनके व्यापार स्थल पर जाकर जांच की।

उन्होंने बताया कि बिना वैध लाईसेंस के किराए पर वाहन देने वाले 6 व्यवसायियों के विरूद्ध कार्यवाही कर 6 वाहनों के चालान बनाए और 3 वाहनों को सीज़ किया गया। 

उन्होंने बताया कि उदयपुर कार्यालय द्वारा रेंट ए बाईक स्कीम में 10 लाईसेंस जारी किए गए हैं। विभाग के ध्यान में आया है कि कई व्यक्तियों द्वारा स्कीम के तहत लाईसेंस प्राप्त नहीं कर दो पहिया वाहनों के सिर्फ परमिट लेकर पर्यटकों को किराए पर दिए जा रहे हैं। 

जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा ने बताया कि बिना लाईसेंस व्यवसाय करने वाले 6 व्यापारियों को पाबंद किया गया है कि वे अपना व्यवसाय तत्काल बंद करें एवं नियमानुसार लाईसेंस प्राप्त करके ही किराए पर वाहन देवें। उन्होंने शहर में तैनात उड़नदस्तों को आदेश दिया है कि बिना वैध लाईसेंस एवं परमिट के व्यवसाय करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जावे एवं अनियमित संचालन पाए जाने पर वाहनों को तत्काल सीज़ कर संबंधित के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया जाए।