अनैतिक कार्य के लिये जबरदस्ती लाई गई 15 लडकियों का रेस्क्यु , 5 अभियुक्त गिरफ्तार
उदयपुर 28 जून 2024। शहर में होटलो एंव उप नगर क्षेत्र मे अनैतिक गतिविधियां होने की सूचना मिलने पर थानाधिकारीयों प्रतापनगर और जिला स्पेशल टीम और गोवर्धनविलास थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत की संयुक्त टीम ने थाना प्रतापनगर टीम द्वारा कार्यवाही की गई।
सूचना पर थानाक्षेत्र में आने वाले ढिकली स्थित रूद्र विहार विला पर पहुँच अवैध गतिविधियों के लिये दिल्ली से लायी गई 3 महिलाओं का रेस्क्यु कर दलाल सुनील कुमार यादव निवासी पहलवास, रेवाडी हरियाणा एंव तारक कीर्तनिया तपस्ली निवासी तुगलकाबाद एक्सटेंशन कालकाजी दक्षिणी दिल्ली को गिरतार किया गया।
वहीँ टीम में शामिल रणजीत सिंह उप निरीक्षक और उनकी टीम ने देबारी क्षेत्र स्थित डायमंड गेस्ट हाउस पर छापामार मध्यप्रदेश से अवैध गतिविधियों के लिये लायी गई 2 महिलाओं का रेस्क्यु कर गेस्ट हाउस के संचालक मावराम पटेल निवासी कराकला बम्बोरा को गिरफ्तार किया गया।
तीसरी कारवाही टीम के महेश जोशी उप निरीक्षक ने अपनी टीम के साथ पुराना आरटीओ रोड स्थित सांवरिया गेस्ट हाउस पर छापामार कर की जहाँ से मध्यप्रदेश एंव दिल्ली से झांसा देकर जबरन अवैध गतिविधियों के लिये लायी गई 4 महिलाओं का रेस्क्यु कर गेस्ट हाउस संचालक महेन्द्र पुत्र केवा जी पटेल निवासी गिंगला को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना गोवर्धनविलास के थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत और उनकी टीम ने बलिचा स्थित होटल सिटी प्राईड पर पहुंच होटल के काउंटर पर बैठे व्यक्ति का नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम अशोक कलाल निवासी करावली जिला सलुम्बर होना व होटल के सचांलक संचालक का नाम जयेश पाटीदार व जगदीश पटेल बताया।
पुलिस टीम द्वारा होटल के पीछे वाले हॉल मे बैठी 6 लडकियों के नाम-पता पूछा व यहां पर आने का कारण पूछा तो सभी ने बताया की जगदीश व जयेश द्वारा बाहरी लडकियों को इवेंट में काम दिलाने का झांसा देकर उदयपुर बुलाते है तथा उनको अधिक पैसो का लालच देकर देह व्यापार के धन्धे में लगा देते हैं।
रेस्क्यू की गई लड़कियों के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अशोक कलाल को गिरफ्तार किया तो वहीं अभियुक्त जगदीश व जयेश की तलाश जारी है।