{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Chittorgarh: रिटायर्ड ASI के बेटे की गोली मारकर हत्या

25 हमलावरों ने किया हमला

 

चित्तौड़गढ़ 2 जून 2025। ज़िले के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। रिटायर्ड एएसआई शिवसिंह झाला के बेटे अजय राज सिंह झाला (33) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अजय अपने तीन दोस्तों के साथ सेमलपुरा स्थित एक होटल में खाना खा रहा था, तभी सात गाड़ियों में सवार होकर करीब 25 लोग पहुंचे और होटल को घेरकर फायरिंग शुरू कर दी।

निंबाहेड़ा निवासी अजय राज सिंह झाला अपने दोस्तों ओमकार शर्मा (31), गजेंद्र सिंह चौहान (24), और शैलेन्द्र सिंह शेखावत (22) के साथ होटल में रात करीब 11 बजे खाना खा रहा था। उससे पहले चारों ने अपनी गाड़ी ठीक करवाई और होटल पहुंचे थे, वहां से उन्हें डूंगला जाना था।

उसी दौरान सात गाड़ियों में सवार होकर करीब 25 हमलावर होटल पहुंचे। सभी ने गमछा बांध रखा था, हालांकि कुछ के चेहरे नजर आ गए। उन्होंने होटल को घेरते ही अचानक फायरिंग शुरू कर दी।

फायरिंग में अजय को गोली लगी और वह नीचे गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झोपड़ा निवासी भैरूलाल गुर्जर और डेट निवासी डिग्गी राज सिंह ने अजय को उठाया और होटल की पहली मंजिल से नीचे खेत में फेंक दिया। इसके बाद भी हमलावरों ने गोलियां चलाईं और तलवार से अजय की नाक पर वार किया। जाते समय हमलावर मृतक और उसके दोस्तों की दो गाड़ियों में आग लगाकर भाग गए।

प्रत्यक्षदर्शी ओमकार शर्मा के अनुसार, करीब 60 राउंड फायरिंग हुई, जिसमें अजय को 8 गोलियां लगीं। अजय के दोस्तों ने पुलिस और एम्बुलेंस को फोन किया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। इसके बाद तीनों दोस्तों ने अजय को बाइक पर बैठाकर एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। एक कंपाउंडर ने देखकर कहा कि अजय को बचाया नहीं जा सकता। इसके बाद वे अजय को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एडिशनल एसपी सरिता सिंह ने बताया की "सेमलपुरा चौराहे के पास एक होटल में फायरिंग की घटना हुई है, जिसमें निंबाहेड़ा निवासी अजय राज सिंह की मौत हो गई है। यह फायरिंग डेट निवासी ईश्वर सिंह और उसके साथियों द्वारा की गई है। पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर कई जगहों पर दबिश दी जा रही है।"

उन्होंने मीडिया को बताया की दोनों पक्षों में क्या विवाद था, किस कारण फायरिंग हुई, इसकी जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश की जा रही है।