रिटायर्ड जिला शिक्षा अधिकारी पर चाकू से हमला
आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर 18 मार्च 2025। शहर के बड़गांव थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड जिला शिक्षा अधिकारी पर पड़ोसी युवक ने चाकू से हमला कर दिया। 63 वर्षीय ओम शंकर श्रीमाली, जो सूर्य को जल चढ़ा रहे थे, पर अचानक हमला किया गया। घटना सोमवार सुबह 9:54 बजे की है और यह पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई।
घायल श्रीमाली को एमबी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी पीठ पर 20 से ज्यादा टांके आए हैं, और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
बड़गांव थाना प्रभारी पूरण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि आरोपी ऋतिक श्रीमाली को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
शिकायतकर्ता डॉ. देवेंद्र कुमार श्रीमाली (पीड़ित के बेटे) ने बताया कि जब हमला हुआ, तब वे कॉमर्स कॉलेज, उदयपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर होने के कारण कॉलेज जाने के लिए निकल रहे थे। उन्होंने तुरंत पिता को संभाला और एमबी अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के मुताबिक, ऋतिक श्रीमाली पहले भी जून 2022 में राजसमंद के तत्कालीन भाजपा जिला अध्यक्ष मानसिंह बारहठ के बेटे अरविंद सिंह पर चाकू से हमला कर चुका है। यह हमला नाथद्वारा के एक होटल में भाजपा की बैठक के दौरान हुआ था। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी से हमले के कारणों को लेकर पूछताछ जारी है।