×

सवीना थाना पुलिस ने बड़ी नकबजनी का किया खुलासा 3 गिरफ्तार

उनके कब्जे से चुराए गए सोने, चांदी के जेवर भी बरामद किये है

 

उदयपुर 21 जनवरी 2023 । सवीना थाना पुलिस ने एक बड़ी नकबजनी का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से चुराए गए सोने, चांदी के जेवर भी बरामद किये है। 

थानाधिकारी योगेन्द्र व्यास ने बताया की श्रीनाथ नगर ठाकर दाता चैराहा तितरडी निवासी भारत वैष्णव ने रिपोर्ट दि थी की 11 जनवरी को वो किसी काम से जयपुर गए हुए थे तभी पीछे से अज्ञात चोरो ने उनके घर को निशाना बनाया और उनके घर की अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर चुरा लिए। 15 जनवरी को जब वह उदयपुर लौटे तो पाया की देखा तो घर के ताले टुटे हुए थे। 

दरवाजा क्षतिग्रस्त हो अलमारी का ताला भी टुटा था जिसमे करीब 10 हजार नकद व जेवरात जिसमे 11 तोला सोना व चान्दी के जेवरात चोरी हो गये जिस करीब 1 किलो 300 ग्राम चांदी के जवरात थे जिसको कोई अज्ञात बदमाश घर मे घुस कर चोरी कर चला गया है।

पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू की,जाँच के दौरान पुलिस को मुखबिर से तीन संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में सुचना मिली, तीनो को हिरासत में लेकर जब नकबजनी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान भरत मीणा पिता खुमा मीणा उम्र 28 वर्ष, आशुराम मीणा पिता दुदाराम गमेती उम्र 20 वर्ष, वालु पिता कुबा गमेती उम्र 20 वर्ष निवासीयान धोल की पाटी सविना उदयपुर को गिरफ्तार किया। 

प्रकरण मे मशरुका 11 तोला सोना के जेवरात व 1 किलो 300 ग्राम, चांदी के जेवरात बरामद किये गये प्रकरण मे अभियुक्तगणो द्वारा शहर उदयपुर के प्रतापनगर, सुखेर व सविना क्षेत्र मे और भी रात्री के वक्त सुने मकान मे चाला तोड सोना चांदी के जेवरात के चुराने की वारदाते करना स्वीकार की है। पुलिस द्वारा आरोपियों से शहर में पिछले कुछ समय में हुई चोरी और नकबजनी की वारदातों के बारे में घंटा से पूछताछ की जा रही है। 

मामले का खुलासा करने में योगेन्द्र व्यास थानाधिकारी पुलिस थाना सविना सुरेश दास वैष्णव हैड कानि 1627,सोहन लाल हैड कानि 1066, राजेन्द्र गुर्जर हैड कानि 15 भगवती लाल कानि 521, राजेश परमार कानि 2051, प्रविण कानि आरटी 2443 आनन्द रत्नु कानि. 02, रमेशचन्द्र चालक कानि 1721 लोकेश रायकवाल कानि 2252 तैनात सायबर सेल का योगदान रहा है।