{"vars":{"id": "74416:2859"}}

दृष्यम फिल्म से प्रेरित लूट और हत्या का सनसनीखेज खुलासा

आरोपी गिरफ्तार

 

उदयपुर 28 मई 2025। ज़िले के फतहनगर थाना क्षेत्र में एक वृद्ध महिला की हत्या और लूट के रहस्यमय मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी रमेश लौहार को गिरफ्तार किया है। चांदी बाई नामक 70 वर्षीय महिला, जो ढोल बजाने का कार्य करती थीं, 22 फरवरी 2025 को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थीं। दो माह की गहन जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि यह मामला सुनियोजित हत्या और लूट का था, जिसमें आरोपी ने फिल्म 'दृष्यम' से प्रेरणा लेकर अपराध को अंजाम दिया।

प्रथम सूचना रिपोर्ट के अनुसार, चांदी बाई आखिरी बार अपने घर के पास सिल्वर रंग की वैन में बैठती देखी गई थीं। जांच में सामने आया कि यह वैन रमेश लौहार की थी, जिसका आपराधिक रिकॉर्ड पहले से मौजूद था। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने चांदी बाई के गहनों को देखकर हत्या का षड्यंत्र रचा।

आरोपी ने 22 फरवरी को झूठे बहाने से वृद्धा को अपनी वैन में बैठाकर चार घंटे तक घुमाया और फिर अंधेरे में लोहे के औजार से सिर पर वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने महिला के गहने लूटे और शव को फतहनगर डंपिंग यार्ड में ले जाकर पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया। बाद में उसने जली हुई हड्डियों और अवशेषों को घोसुंडा बांध में फेंक दिया, ताकि पहचान न हो सके।

पुलिस द्वारा तकनीकी, वैज्ञानिक और डिजिटल साक्ष्य एकत्रित कर आरोपी की गतिविधियों की कड़ी निगरानी की गई। रमेश के मोबाइल की ब्राउज़िंग हिस्ट्री में ‘दृष्यम’ फिल्म और अपराध से जुड़े सर्च मिले, जिससे पुष्टि हुई कि वह इस फिल्म से प्रभावित होकर वारदात को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने घटनास्थल से मानव अवशेष, गहने, वारदात में प्रयुक्त औजार और वैन को जब्त किया।

डीएनए जांच में मृतका के घर से लिए गए बालों और डंपिंग यार्ड से मिले अवशेषों का मिलान हुआ, जिससे हत्या की पुष्टि हो गई। आरोपी रमेश के विरुद्ध पूर्व में बलात्कार का मामला भी दर्ज है, जो न्यायालय में विचाराधीन है। यह मामला केवल हत्या का नहीं, बल्कि अपराधी की फिल्मी चालबाज़ी और पुलिस की फोरेंसिक दक्षता के बीच एक निर्णायक टकराव साबित हुआ।