×

फाइनेंस कंपनी के एजेंट के साथ हुई लूट की वारदात का अभियुक्त गिरफ्तार 

35770 रूपये से भरा बैग लुटा 

 

उदयपुर। जिले के थाना पहाड़ा में लूट का मामला दर्ज हुआ जहाँ फाइनेंशियल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, ऋषभदेव  में काम करने वाले दिलीप निवासी रामावास कला जैतारण पाली से 3 बदमाशों ने 35770 रुपयों से भरा बैग लूट लिया।  

इस मामले पर कार्यवाही करते हुए पहाड़ा थानाकेकेधिकारी नागेंद्र सिंह ने बताया की दिलीप अपनी मोटर साइकल से उखेड़ी से वापस खेरवाड़ा कलेक्शन कर वापस लौट थे तभी बीच रस्ते में सुखपाड़ा स्कुल के पास तीन बदमाश पल्सर मोटर साइकल ले कर खड़े थे और दिलीप को रुकवा कर डरा धमका कर रुपयों का बैग ले कर भाग गए।  

प्रार्थी ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन बदमाश वहां से फरार होने में कामयाब रहे। इस मामले की जाँच और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पहाड़ा थानाधिकारी द्वारा टीम का गठन कर और मुखबिर की सुचना पर सागर पुत्र कांतिलाल निवासी कनबई को गिरफ्तार किया गया।  एक आरोपी की गिरफ्तारी से बाद इस मामले के अन्य आरोपियो की तलाश जारी है।