लुटेरी गैंग का खुलासा, 3 शातिर गिरफ्तार
लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त
उदयपुर 10 जनवरी 2025। खेरवाडा थाना क्षेत्र में हुए एक लूट कांड का पुलिस ने 4 दिन के भीतर सफलतापूर्वक खुलासा किया। पुलिस ने तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली। आरोपियों ने पाटिया थाना क्षेत्र में भी एक अन्य लूट की वारदात करना स्वीकार किया है।
घटना 3 जनवरी 2025 की है, जब रमेशचन्द्र नामक व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल की सर्विसिंग और पैसे निकालकर खेरवाडा से छाणी की ओर जा रहे थे। जब वह रोबिया छात्रावास के पास पहुंचे, तो पीछे से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों ने उनका पीछा किया और अचानक उनकी जेब से 51300 रुपये छीनकर खेरवाडा की दिशा में फरार हो गए।
प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर थाना खेरवाडा में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल के निर्देश पर अंजना सुखवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाडा और राजीव राहर, डिप्टी एसपी ऋषभदेव के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता और सूचनाओं के आधार पर मामले की गुत्थी सुलझाई।
पुलिस टीम ने 4 दिन के भीतर रोबिया गांव के पास लूट करने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों से लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। आरोपियों ने पाटिया थाना क्षेत्र में भी एक और लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसे उन्होंने अपनी गिरफ्तारी के दौरान स्वीकार किया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है और पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।