लूट-फिरौती गिरोह का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर 29 अक्टूबर 2025 - डीएसटी और प्रतापनगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए संगठित सिंडिकेट बनाकर लूट और अवैध वसूली करने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा भी जब्त किया।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा और नगर पूर्व वृत्ताधिकारी छगन राजपुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी राजेंद्र सिंह चारण और डीएसटी प्रभारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि शेखरदास पुत्र गणेशदास निवासी खेमपुरा और सुनील निवासी पुरोहितों की मादड़ी, दोनों ही अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं और हथियार रखकर लोगों में भय पैदा करते हैं। दोनों कॉटन मिल के पास खड़े थे और किसी लूट की योजना बना रहे थे।
सूचना पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को मौके से पकड़ लिया। तलाशी के दौरान सुनील के पास से एक अवैध देशी कट्टा बरामद हुआ। लाइसेंस संबंधी कागजात मांगने पर वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 111(2)(B), 111(3), 111(4) बीएनएस, आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 और आयुध संशोधन विधेयक 2019 की धारा 7(1) के तहत मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में सुनील पुत्र हेमराज निवासी पुरोहितों की मादड़ी और शेखर कुमार दास निवासी शास्त्री नगर, खेमपुरा, प्रतापनगर शामिल हैं।
पुलिस जांच में सामने आया कि शेखर के खिलाफ लूट के दो और आर्म्स एक्ट के दो प्रकरण दर्ज हैं, जबकि सुनील के खिलाफ एक मामला आर्म्स एक्ट में दर्ज है। दोनों अपराधी प्रवृत्ति के हैं और इनके खिलाफ आगे की जांच जारी है।