{"vars":{"id": "74416:2859"}}

करदा गांव में हुई डकैती का 7 दिन में खुलासा

6 आरोपी गिरफ्तार

 

उदयपुर 12 जून 2025। ज़िले के सायरा थाना क्षेत्र के करदा गांव में बीते 4 जून 2025 की रात हुई डकैती की वारदात का पुलिस ने मात्र सात दिन में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में हथियारों से लैस गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी को नकबजनी की अलग वारदात में पकड़ा गया है। पूछताछ में इन आरोपियों ने 30 से अधिक चोरी और नकबजनी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है।

एसपी योगेश गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपीगण पिछले एक वर्ष से गोगुन्दा और सायरा थाना क्षेत्रों में सक्रिय थे। वारदात के दिन आरोपी हथियारों से लैस होकर करदा गांव में घुसे और श्री उमाराम गमेती सहित तीन-चार अन्य घरों में लूटपाट की। उन्होंने लोगों को डराकर उनके घरों से सोने-चांदी के आभूषण और नकदी लूट ली।

इस गंभीर वारदात पर सायरा थाने में बीएनएस 2023 की धारा 331 (6), 305 (ए), 310 (2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा के सुपरवीजन में उनकी में थानाधिकारी किशोर सिंह व पुलिस टीम ने तकनीकी साधनों व मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई की।

पुलिस ने करदा डकैती में शामिल जिन पांच मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें आशा (21), सोहन (35), सूरज उर्फ सुरेश (19), पुना (45) और टीलाराम उर्फ टीला (34) शामिल हैं। ये सभी रावछ, थाना सायरा के निवासी हैं। टीलाराम सायरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इसके अलावा एक अन्य आरोपी सोहन (21) को नकबजनी की अलग वारदात में पकड़ा गया है, जो ईटो का खेत, थाना गोगुन्दा का निवासी है।

सिंह ने बताया की पूछताछ में इन आरोपियों ने सायरा और गोगुन्दा क्षेत्र में पिछले एक वर्ष में 30 से अधिक चोरी और डकैती की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। 

पुलिस अब इनसे जुड़े अन्य मामलों की भी जांच कर रही है साथ ही उनके द्वारा लुटे गए सामान को बरामद करने का प्रयास कर रहीं है, उन्होंने कहा की आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 4 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया गाया है और पूछ ताछ जारी है ।