×

युवक को चाकू से डराकर लूटपाट

नाइ थाना क्षेत्र की घटना 

 

उदयपुर 10 नवंबर 2022 । ज़िले के नाई थाना क्षेत्र में एक युवक ने तीन बदमाशों के खिलाफ उसे चाकू से डराकर लूट करने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोहित नागदा निवासी बुझड़ा ने थाने पर मामला दर्ज करवाया कि वह उदयपुर शहर में काम कर अपने घर लौट रहा था। रास्ते में बुझड़ा के करीब  एक स्कूटी पर तीन युवक आए और उसके आगे गाड़ी लगाकर उसे रोका और चाकू दिखाकर उसके पास से 1 हजार रूपए नकद चोरी कर फरार हों गए । 

पुलिस ने पीड़ित कि रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।