×

साईबर ठगों द्वारा ठगे गये 2,43,220 रूपये रिकवर करवा पीडितों को दिलवाये

हिरणमगरी थाना पुलिस की कार्रवाई 

 

उदयपुर 25 जुलाई 2024। शहर की हिरण मगरी थाना पुलिस ने गुरुवार को साईबर ठगी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए साईबर सम्बन्धी अपराधों में ठगे गये 2,43, 220.71 /- रुपये रिकवर करवाये।

पिछले एक माह में थाने पर ऑनलाईन साईबर ठगी की रिपोर्ट काफी संख्या में प्राप्त होने पर थानाधिकारी हिरण मगरी दर्शन सिंह और उनकी टीम द्वारा पीड़ितों से व्यक्तिशः सम्पर्क कर उनसे सम्पूर्ण डिटेल प्राप्त की जाकर अलग अलग सम्बन्धित कम्पनियों व बैंको से तत्काल पत्राचार कर और  व्यक्तिशः सम्पर्क कर ठगों से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ठगों सम्बन्धी सभी प्रकार के खातों को फ्रीज करवाये गये और उसके बाद आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए पीडित व्यक्तियों के पैसे रिकवर करवाये ।

टीम द्वारा निम्न मामलों में राशि रिकवर करवाई 

हरिराम मीणा द्वारा द्वारा अपने क्रेडिट कार्ड को बन्द कराने के लिए गुगल पर जाकर नम्बर सर्च करने पर वहां पर सबसे उपर फोड करने वाले व्यक्ति के नम्बर टोल फ्री नम्बर के रुप में मिले। जिन पर सम्पर्क कर अपने क्रेडिट कार्ड को बन्द कराने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड की सम्पूर्ण डिटेल बताने के कारण 65869.71 / - रुपए की साईबर ठगी हो गई। जिस पर सम्पूर्ण राशि रिफण्ड कराई गई।

योगेश कुमार के पास अपने बैंक अकाउण्ट की केवाईसी अपडेट कराने के लिए मैसेज आया। जिस पर दिये गये लिंक पर क्लिक करने व अपने बैंक की डिटेल भरने पर प्रार्थी के साथ 1,43,303 / - रुपए की ठगी हो गई। जिस पर प्रार्थी की सम्पूर्ण राशि रिफण्ड कराई गई।

अविनाश खोखरिया के पास कॉल आया कि मै आपके पापा का परिचित बोल रहा हूं, मै होस्पीटल हूं, मेरा ओनलाईन पेमेन्ट एप्प नही चल रहा है मै आपके अकाउण्ट में मेरे दोस्त से पैसे डलवा रहा हूं आप ये राशि हॉस्पीटल का स्कैनर भेजूंगा उस पर भेज देना। उसके बाद फोड करने वाले ने प्रार्थी को बैंक का फर्जी मैसेज बनाकर भेजा। जिस पर प्रार्थी को लगा कि मेरे पास पेमेन्ट आ गया। उसके बाद फोड करने वाले व्यक्ति ने हॉस्पीटल के नाम से बना स्कैनर भेजकर प्रार्थी से ठगी कर ली बाद में प्रार्थी ने अपना अकाउण्ट चैक किया तो प्रार्थी के पास कोई राशि नही आई थी। बैंक का मैसेज फ्रॉड करने वाले व्यक्ति ने फेंक बनाकर भेजा था। जिस कारण पीड़ित के साथ हुई 28548/- रुपए की ठगी हो गई। जिस पर सम्पूर्ण राशि रिफण्ड कराई गई।

प्रेमलता ने ऑनलाईन जॉब के लिए नौकरी. कॉम पर जाकर अपनी डिटेल भरने के बाद उनके पास आये कॉल के कारण 5500/- रुपए की साईबर ठगी हो गई। जिस पर सम्पूर्ण राशि रिफण्ड कराई गई। अब तक इस टीम ने 13 माह में साईबर फोड में ठगी गई 26,12,017/- रुपए की राशि रिकवर कर प्रार्थीयों को पुनः रिफण्ड कराई है। इस पूरी कार्यवाही में थाने के कांस्टेबल राज कुमार जाखड की विशेष भूमिका रही।