साइबर ठगों द्वारा ठगे गये 2,85, 625 रूपये रिकवर करवा पीड़ितों को लौटाए
उदयपुर,06.10.23- शहर लगातार बढ़ रही ऑनलाइन ठगी की वारदातों और साइबर अपराधों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए शहर की हिरन मगरी थान थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए साइबर ठगों द्वारा ठगे गये 2,85, 625 रूपये रिकवर कर पीड़ितों को लौटाए। थानाधिकारी दर्शन सिंह और उनकी टीम ने इस कार्यवाही एडिशनल एसपी सिटी लोकेन्द्र दादरवाल और डिप्टी एसपी शिप्रा राजावत के सुपरविजन में शुक्रवार को अंजाम दिया गया।
पिछले एक माह में थाने पर ऑनलाईन साईबर ठगी की प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर टीम ने सम्बन्धित कम्पनियों, बैंको से तत्काल पत्राचार कर तथा व्यक्तिशः सम्पर्क कर ठगों के खाते फ्रीज करवाये गये तत्पश्चात आवश्यक कार्यवाही करते हुए पीडित व्यक्तियों के पैसे रिकवर करवाये ।
टीम द्वारा निम्न मामलों में राशि रिकवर करवाई:-
01. मनीष माखीजानी के साथ पेटीएम पर बोनस मिलने को लेकर हुई ठगी में सम्पूर्ण राशि 2040 रूपये रिफंड कराई गई ।
02. जयेश पाटीदार के साथ पेटीएम के जरिये 80,000 रुपए की ठगी हो गई थी
जिस पर संपूर्ण राशि रिफंड करवाई गई।
03. पंकज शर्मा के साथ टेलिग्राम के जरिये ऑनलाईन जॉब देने को लेकर 45,000
रुपए की ठगी हो गई, जो संपूर्ण राशि रिफंड करवाई गई।
04. दीपा के साथ टेलिग्राम के जरिये ऑनलाईन जॉब देने को लेकर 11,000
रुपए की ठगी हो गई, जो संपूर्ण राशि रिफंड करवाई गई।
05. यश खत्री के साथ बैंक कर्मचारी बनकर केवाईसी अपडेट करने को लेकर
19960 रुपए की ठगी हो गई जो संपूर्ण राशि रिफंड करवाई गई।
06. मधुकर दुबे द्वारा जन्मदिन के लिए होटल बुक करने के लिए गुगल पर होटल
का नम्बर सर्च करने पर गुगल पर फोड करने वाले व्यक्ति के नम्बर मिले। जिस पर
होटल बुक करने के लिए बैंक डिटेल बताने पर 1,27,625 रुपए की ठगी हो गई जो
सम्पूर्ण राशि रिफंड करवाई गई ।
अब तक इस टीम ने पिछले 04 माह में कुल 10,82,365 रूपये की राशि रिकवर कर
प्रार्थीयों को रिफण्ड कराई है व पिछले 4 माह में 51 गुमशुदा मोबाइलों को ट्रेस आउट
कर सम्बन्धित प्रार्थीयों को पुनः लौटाये गये ।
इस पूरी कार्यवाही में थाने के हेड कांस्टेबल कमलेन्द्र सिंह और कांस्टेबल राजकुमार जाखड़ की विशेष भूमिका रही है।