35 लाख की वसूली का मामला, एक और आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने पैदल ही पहुंचाया थाने
उदयपुर, 16 अप्रैल 2025 । थाना सुखेर क्षेत्र में जबरन जमीन का एग्रीमेंट करवाकर 35 लाख 50 हजार रुपये ऐंठने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नरेश पालीवाल पुत्र भवानी शंकर पालीवाल (36), निवासी 46 क, सज्जन नगर, थाना अम्बामाता, उदयपुर के रूप में हुई है। वह अम्बामाता थाने का हिस्ट्रीशीटर है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को पैदल ही थाने लेकर पहुंची, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि आरोपी दिलीपनाथ और उसके साथियों ने एक पीड़ित को घर से जबरन उठाकर उसे और उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीड़ित को तहसील कार्यालय बड़गांव ले जाकर उसकी जमीन का जबरन एग्रीमेंट कराया और 35.50 लाख रुपये वसूले। मामले की सूचना पर थाना सुखेर में IPC की संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया।
इस प्रकरण की जांच गिर्वा पुलिस उप अधीक्षक सूर्यवीर सिंह राठौड़ को सौंपी गई थी। इससे पहले इस मामले में आरोपी नरेश वैष्णव को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है।
अन्य आरोपियों में थाना नाई का हिस्ट्रीशीटर दिलीपनाथ, निलंबित पुलिस कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह, गजेन्द्र चौधरी, देवेन्द्र गायरी उर्फ डेविड, शंकर सिंह, पिंटू कलाल, नारायण दास सहित कई लोगों को नामजद किया गया है। प्रकरण में आगे की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।