वाइन शॉप पर हमला, सेल्समैन गंभीर घायल
गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
उदयपुर 7 जुलाई 2025। शहर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र के बलीचा सूराफला स्थित एक वाइन शॉप पर रविवार को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हमला किए जाने की घटना सामने आई है, जिसमें दुकान पर कार्यरत सेल्समैन गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब सेल्समैन अपने काम में व्यस्त था। तभी तीन युवक दुकान पर पहुंचे, जिनमें से एक की पहचान मुकेश मीणा के रूप में हुई है। पीड़ित के अनुसार, जब उसने बियर देने के बाद युवकों से पैसे मांगे तो उन्होंने भुगतान करने से इनकार कर दिया और उस पर हमला कर दिया। इस दौरान मुकेश मीणा के साथ मौजूद दो अन्य युवकों ने सात-आठ और लोगों को मौके पर बुला लिया और सभी ने मिलकर वाइन शॉप पर धावा बोल दिया।
हमले के दौरान दुकान में मौजूद ग्राहकों ने किसी तरह बीच-बचाव कर सेल्समैन को बचाया, लेकिन इसके बाद भी हमलावरों ने पत्थरबाजी की, जिससे दुकान में रखी शराब की कई बोतलें टूट गईं और भारी नुकसान हुआ। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल सेल्समैन को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और दुकान को फिलहाल अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा। पीड़ित ने प्रशासन से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी हमलावरों की तलाश जारी है।