लूट के प्रयास में सेल्समैन को मारा चाकू 

सहेली मार्ग स्थित एक्सिस बैंक के बाहर की घटना 

 
लूट के प्रयास में सेल्समैन को मारा चाकू
घायल अवस्था में युवक भागकर बैंक में घुस गया 
 

उदयपुर 14 सितंबर 2020 । शहर के यूआईटी पुलिया के निकट एक्सीस बैंक की सहेली मार्ग शाखा के बाहर चाकुबाजी की घटना से हडकंप मच गया। घटना उस वक़्त हुई जब एक सेल्समेन बैंक में रूपये जमा कराने पहुंचा था। तभी बैंक के बाहर अज्ञात लोगों ने उस पर चाकू से हमला बोल दिया। चाकूबाजी में गंभीर रूप से घायल युवक गंभीर घायल अवस्था में ही भाग कर बैंक की ब्रांच में घुस गया जिससे बैंक में भी हड़कंप मच गया। 

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची हाथीपोल थाना पुलिस ने मौके पर आकर घटना की जानकारी ली और युवक को इलाज के लिये एमबी हॉस्पीटल में भर्ती कराया। पुलिस द्वारा अब सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिससे हमलावरों के बारे में पता लगाया जा सके।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चाकूबाजी की घटना में घायल युवक अम्बामाता निवासी अमित सांखला किसी कम्पनी में सेल्समैन के पद पर कार्यरत है और डेली कलेक्शन बैंक में जमा करवाने जा रहा था।