{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Salumber:बदमाशों ने राहगीरों पर की पत्थरबाज़ी 

गींगला थाना पुलिस ने मौके पर पहुँच कर रास्ते से पत्थर हटाए

 

सलूंबर 13 फ़रवरी 2025 । ज़िले में इन दिनों बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि दिनदहाड़े और रात के अंधेरे में आए दिन राहगीरों के साथ वारदात को अंजाम दे रहे हैं । अब इन बदमाशों को पुलिस का डर धीरे-धीरे खत्म होने लगा है । 

देर रात सलूंबर ज़िले के गिंगला थाना क्षेत्र के खेराड करावली मार्ग के दौलपुरा के समीप बदमाशों द्वारा पत्थर बाजी की गई। साथ ही सड़क के बीच में पत्थर डालकर मार्ग को अवरुद्ध किया गया । जैसे ही मार्ग से राहगीर निकल रहे थे उन पर छुप कर पत्थर बाजी की जा रही थी । जब यहां से कुछ युवक निकले तो उनके ऊपर भी पत्थरबाजी गई । 

उन्होंने सलूंबर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना पर गिंगला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क से पत्थर हटाए। और बदमाशों की तलाश में जुट गई।