×

ट्रेक्टर से कुचलकर मार डालने वाले रेत माफिया गिरफ्तार

राजसमंद के आमेट के मनीष पालीवाल हत्याकांड  

 

उदयपुर 16 मार्च 2023 । संभाग के राजसमंद ज़िले के आमेट में मनीष पालीवाल हत्याकांड के मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

दरअसल सोमवार रात को हुए रेत माफियाओं के द्वारा ट्रैक्टर से मनीष पालीवाल की कुचलकर हत्या कर दी गई थी इसके विरोध में मंगलवार को सुबह से ही लोगों ने प्रदर्शन करते हुए मांग की थी कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा। 

बुधवार को राजनगर थाना अधिकारी डॉ हेमंत सिंह ने चारभुजा थाना अधिकारी भवानी शंकर के सहयोग से आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। 

आपको बता दें कि सोमवार को वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पप्पू सिंह और मोहन सिंह निवाई गंगा गुड़ा मौके से फरार हो गए थे लेकिन पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को दबोच लिया।