×

पुलिस थाना सविना द्वारा 39 आपराधिक तत्वो को किया गिरफ्तार

तीन दिवसीय अभियान
 

उदयपुर 29 दिसंबर 2023 । शहर के पुलिस थाना सविना द्वारा तीन दिवसीय अभियान के दौरान 39 आपराधिक तत्वो को गिरफतार किया गया। 

पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा आपराधिक तत्वो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के आदेशानुसार एडिशनल एसपी (सिटी) लोकेन्द्र दादरवाल के निर्देशानुसार पुलिस डिप्टी एसपी शिप्रा राजावत के सुपरविजन मे आपराधिक तत्वो की धरपकड करने के निर्देशो की पालना मे सवीना थानाधिकारी फूलचंद टेलर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।

अभियान के दौरान 3 दिनों में हुई अलग अलग कार्यवाही इस प्रकार है  

1. हार्डकोर अपराधी तथा हिस्ट्रीशीटर के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अभियान के दौरान 11 हिस्ट्रीशीटर को धारा 107-151 CRPC मे पाबंद करवाया गया।

2. 5 वर्ष मे आर्म्स एक्ट के तहत चालानशुदा अपराधियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही- अभियान के दौरान 6 अपराधियो को धारा 107-151 CRPC मे पाबंद करवाया गया।

3. सम्पति सम्बन्धी अपराधियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही:- अभियान के दौरान 8 अपराधियो को धारा 107-151 CRPC मे पाबंद करवाया गया।

4. स्थाई वारण्टी तथा गिरफतारी के विरूद्ध की गई कार्यवाही:- अभियान के दौरान 2 स्टैंडिंग वारंटी तथा 4 गिरफतारी वारंटियो को गिरफ्तार कर पेश किया गया।

5. अन्य असामाजिक तत्वों के विरूद्ध की गई कार्यवाही अभियान के दौरान 8 असामाजिक तत्वों को धारा 107-151 CRPC मे पाबंद करवाया गया।