×

सवीना थाना पुलिस ने साईबर ठगो द्वारा ठगे गये 364366 रूपये रिकवर किये 

रिकवर करवा पीडितो को दिलवाये

 

उदयपुर 7 अप्रैल 2024 । शहर की सवीना थाना पुलिस ने ऑनलाईन ठगी के के खिलाफ फूलचन्द टेलर थानाधिकारी थाना सविना के सुपरवीजन मे पुलिस टीम कांस्टेबल सुशील कुमार जानू व  मुकेश कुमार की टीम  साईबर साईबर सम्बन्धी अपराधो मे ठगे गये 364366.20 रूपये रिकवर करा पीडितो को दिलाये गये।

थाने पर ऑनलाईन साईबर ठगी की रिपोर्ट प्राप्त होने पर सम्बन्धित कम्पनियो तथा बैंको को तत्काल पत्राचार कर ठगो के खाते फ्रीज करवाये जाकर आवश्यक कार्यवाही करते हुये पीडित व्यक्यिो के पैसे रिकवर करवाये गये ।

निम्न मामलो मे गत 2 माह मे राशि रिकवर कराई गई

  1. नाहरसिह के साथ केडिट कार्ड पर लग रहे चार्ज को कम करने का बोल कर ओटीपी मांग कर खाते से 250000 रूपये निकाल लेना जिस पर पीडित को 200000 रूपये की राशि रिकवर करवाई गई।
  2. गौरव मेहता को फोन कर केडिट कार्ड चालू करने का बोल कर ओटीपी मांग का 70986.20 रूपये निकाल लेना जिस पर पीडित को सम्पूर्ण राशि 70986.20 रूपये रिकवर कराई गई ।
  3. अनीश सिंघल गुगल पर ऑनलाईन कोचिंग ACTE TECHNOLOGIES PRIVATE LIMITED को सर्च किया गया जिस पर एडवांस फिस जमा कराने के नाम पर 18880 रूपये जमा कराने का कहकर धोखाधडी करना जिस पर सम्पूर्ण राशि 18880 रूपये रिकवर कराई गई ।
  4. गिरीश कुमार गुप्ता के साथ टेलीग्राम पर गुगल रिव्यू के नाम पर कमीशन का बता कर 23000 रूपये की ठगी की गई। जिस पर सम्पूर्ण राशि 23000 रूपये पीडित को लौटाई गई ।
  5. संजय साल्वी के पास खाते मे पैसे भेजने का मैसेज भेजे 21700 रूपये प्राप्त कर धोखाधडी करना जिस पर सम्पूर्ण राशि 21700 रूपये पीडित को लौटाई गई।
  6. मुस्कान खत्री को फोन कर पटाखे की फैक्टी के नाम पर 10000 रूपये की धोखाधडी की गई जिस पर प्रार्थीया को सम्पूर्ण 10000 रूपये की राशि रिकवर कराई गई।
  7. अकरम के पास खाते मे पैसे भेजने का मैसेज भेजे 10000 रूपये प्राप्त कर धोखाधडी करना जिस पर सम्पूर्ण राशि 10000 रूपये पीडित को लौटाई गई ।
  8. रामपाल के साथ मोबाईल पर फोन कर मोबाईल हैंग कर ओटीपी भेज खाते से 9800 रूपये निकाल लेना जिस पर सम्पूर्ण राशि 9800 रूपये रिकवर कराई गई ।

इस प्रकार अलग अलग रिपोर्ट पर कुल राशि 364366.20 रूपये पीडितो को लौटायी गई । इस टीम द्वारा पिछले 4 महीने मे 488878.20 रूपये की रिकवरी कर पीडित को दिलवाये जा चुके है।