×

एम्बुलेंस चालक ने कमीशन के चक्कर में गंभीर पेशेंट को बिना पंजीयन चल रहे अस्पताल में भर्ती करवाया

बिना पंजीयन के चल रहे जीवन ज्योति अस्पताल में करवाया था भर्ती

 

उदयपुर 8 फ़रवरी 2024 । शहर के हिरन मगरी थाना क्षेत्र में स्थित जीवन ज्योति अस्पताल में एक एंबुलेंस संचालक ने कमीशन के चक्कर में बिना पंजीयन के चल रहे अस्पताल में दो गंभीर पेशेंट को भर्ती कराया जिनसे करीब 5 लाख रुपए की राशि वसूली गई।  

इसकी शिकायत जब सीएमएचओ शंकर बामनिया को की गई तो वो उनकी टीम के साथ तुरंत जीवन ज्योति अस्पताल पहुंचे और बांसवाड़ा से आए दो पेशेंट जो आईसीयू में भर्ती थे उनके परिजनों से बात की तो उन्होंने बताया कि एंबुलेंस संचालक उन्हें यहां लेकर आया है।   

हॉस्पिटल के संचालक अमरिंदर से हॉस्पिटल संचालन का रजिस्ट्रेशन मांगा तो उनके पास नहीं मिला जिस पर सीएमएचओ शंकर बामनिया ने हॉस्पिटल मे और पेशेंट भर्ती नहीं करने के निर्देश दिए । साथ ही जीवन ज्योति हॉस्पिटल में भर्ती दोनों पेशेंट को महाराणा भूपाल हॉस्पिटल में भर्ती करवाने के निर्देश दिए। 

सीएमएचओ शंकर बामनिया ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी दोषी पाए जाने पर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई  की जाएगी।