आयड क्षेत्र में हुई चाकूबाजी मे दूकानदार को मारा चाकू
किराना दुकान में समान नहीं देने पर बदमाशो ने दुकान मालिक के भाई को मारा चाकू
Updated: Dec 2, 2024, 19:34 IST
उदयपुर 2 दिसंबर 2024। शहर के भूपालपुरा थाना के आयड में एक व्यक्ति को अज्ञात बदमाशो ने चाकू मार दिया, जिसको MB हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।
दरअसल आयड के राष्टदूत वाली गली में एक किराने की दुकान पर कुछ अज्ञात बदमाश कुछ सामान लेने पहुंचे तो शॉप बंद मिली और दुकान के बाहर बैठे दुकान मालिक ने शॉप खोलने से मना कर दिया तो बदमाशो ने दुकान मालिक को गाली गलौज करते हुए चले गए और थोड़ी देर बाद वापस बदमाश चाकू लेकर उसी शॉप पर आए और दुकान मालिक मोहम्मद अयूब के भाई नूरुल इस्लाम पर ताबड़ तोड़ वार कर दिया।
चाकू बाजी होने के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। बदमाश मौके से फरार हो गए और घायल व्यक्ति को MB हॉस्पिटल में भर्ती करवाया ! मौके पर पुलिस का जाब्ता पहुंच गया। भोपाल पूरा पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।