{"vars":{"id": "74416:2859"}}

6 महीने पुर्व बलात्कार के बाद तीसरी मंजिल से नीचे फेंकने वाले भाई बहन गिरफ्तार

ज़िले के पानरवा थाना क्षेत्र की घटना

 

उदयपुर 11 जून 2024। ज़िले की पानरवा थाना पुलिस ने एक युवती का बलात्कार कर उसे तीसरी मंजिल से नीचे फेंकने के मामले में दर्ज प्रकरण में दो भाई बहनो को गिरफ्तार किया है।

14 जनवरी 2024 को पीड़िता ने एसपी उदयपुर योगेश गोयल को ये शिकायत दी थीं की लंकेश लहुर नामक व्यक्ति और उसकी बहन उसको धोखे से मजदुरी का बहाना बनाकर मोरबी गुजरात लेकर गये एवं वहां लंकेश ने पीडिता के साथ 25 दिन तथाकथित रूप से बलात्कार किया जिसमें उसकी बहन पुष्पा ने उसका सहयोग किया और मारपीट कर उसको बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से नीचे फैंक दिया।

रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने IPC की धारा 376,323 के तहत मामला दर्ज किया और और आरोपी जो की घटना सामने आने के बाद से फरार चल रहा था उसे तलाशना शुरुआत किया। आरोपी लंकेश फरार हो कर अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए गुजरात व राजस्थान में ठिकाने बदल बदल कर रह रहा था। तभी पुलिस ने उसे मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने लंकेश की बहन जो की इस मामले में सह आरोपी है को भी गिरफ्तार कर उससे अनुसंधान कर दोनों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से दोनो को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।