नदी में डूबने से दो बहनों की मौत, फिलहाल एक बहन का शव मिला है
उदयपुर - सराड़ा थाना क्षेत्र के बाणा और थरोड़ा के बीच गोमती नदी पुल से गिरने और नदी में डूबने से दो बहनों की मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों बहने पेशे से ब्यूटिशन थी। इसी के चलते दोनों बहने सोमवार सुबह अपने घर से चावंड जा रही थी की तभी गोमती नदी पुल पर सामने से आ रहे वाहन को देख कर स्कूटी का संतुलन खो बैठी। स्कूटर उनके सहित नदी में जा गिरा और दोनों बहनों की नदी में डूबने से मौत हो गई।
घटना के जानकारी मिलने पर मौके पर गोमती पुलिस पहुंची। जहां नदी से एक युवती का शव निकाल लिया गया, वहीँ दूसरी युवती की तलाश जारी है। हादसे के शिकार हुई युवती की पहचान जशोदा जोशी (32) और रेखा जोशी (33) के रूप में हुई है। बड़गांव से लगभग 15 किलोमीटर दूर चावंड में दोनों बहने दुल्हन को सजाने के लिए जा रही थी।
पीडब्ल्यूडी की लापरवाही, शिकायत के बाद भी मामला ठंडा
हादसे के बाद आस पास के क्षेत्र वासियो का कहना है की इस पुल पर आस पास न रेलिंग है न ही दीवार। इस के संबंध में पीडब्ल्यूडी में पुल के बाबत शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन अधिकारीयो की इस और ध्यान ही नहीं जाता।