{"vars":{"id": "74416:2859"}}

रेस्टोरेंट में मारपीट कर बैग चोरी करने वाले छह आरोपी गिरफ्तार

बड़ी क्षेत्र की घटना

 

उदयपुर 7 जून 2025। ज़िले के थाना बड़गांव क्षेत्र में रेस्टोरेंट के बाहर मारपीट कर बैग चोरी करने वाले छह आरोपियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। घटना 2 जून की है, जब श्रीगंगानगर निवासी नरेश कुमार, हाल निवासी ट्रेजर टाउन बड़गांव, अपने साथी श्याम प्रताप सिंह के साथ टीवी हॉस्पिटल बड़ी की तरफ घूमने गए थे।

दोनों एक रेस्टोरेंट में रुके, जहां श्याम प्रताप ने अपना बैग, जिसमें कुछ सरकारी दस्तावेज और नकदी थी, स्कूटी पर ही छोड़ दिया। रेस्टोरेंट में पहले से मौजूद कुछ युवक आपस में हो-हल्ला कर रहे थे। इनमें से एक युवक नरेश के टेबल के पास आकर गाली-गलौच करने लगा। विरोध करने पर अन्य युवकों ने भी दोनों से उलझना शुरू कर दिया। रेस्टोरेंट से बाहर निकलने पर इन युवकों ने नरेश और उनके साथी के साथ मारपीट की, जिसमें दोनों को गंभीर चोटें आईं। एक युवक ने चाकू दिखाकर धमकाया भी।

जब पीड़ित इलाज के बाद स्कूटी के पास पहुंचे, तो उन्हें बैग भी गायब मिला। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा और पुलिस उप अधीक्षक कैलाशचंद बोरिवाल के सुपरविजन तथा थानाधिकारी पूरण सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में टीम ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच और तकनीकी सूचनाओं के आधार पर आरोपियों की पहचान की।

6 जून को कार्रवाई करते हुए आरोपियों अर्जुन कश्यप, रवि कश्यप, सचिन कश्यप, सौरभ कश्यप, लक्ष्मीलाल उर्फ सूरज मोगिया और जितेंद्र गमेती को बड़ी से गौरेला रोड पर डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है।