×

सांप ने काँटा लेकिन मौत हुई अन्धविश्वास से 

झाड़ फूंक में समय गवाया उपचार में देरी से बालिका ने तोडा दम 

 
जयसमंद के वीरपुरा गांव की घटना

उदयपुर में जयसमंद के निकट वीरपुरा गांव में हुई बालिका की मौत न सिर्फ सांप काटने से हुई बल्कि झाड़ फुक के के चक्कर में समय रहते उपचार नहीं मिलने से 10 वर्षीय कांता ने दम तोड़ दिया।  

पुलिस के अनुसार वीरपुरा नवाघर बस्ती निवासी कांता पुत्री धनराज मीणा अपनी माँ के साथ खेत पर गयी थी। जहाँ जहरीले जानवर ने काट लिया। कुछ ही देर में जब बच्ची ने सांप देखा तब चिल्लाने लगी तभी शोर सुन कर खेत पर काम कर रही बच्ची की माँ दौड़ कर आई तब तक जहर फैलने की वजह से बच्ची बेहोश हो चुकी थी। 

जब बच्ची की माँ ने घर वालो को सुचना दी तब तक परिजन झाड़फूंक के चक्कर में उपचार का समय गवा दिया। जब हालत में सुधार नहीं दिखा तब बच्ची को अस्तपताल की ओर ले कर भागने लगे लेकिन तब तक बच्ची ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। इस हादसे के बाद जयसमंद चौकी के हेड कांस्टेबल प्रताप सिंह और कॉन्सटेबल महेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुँच कर मामले की जांच की जिसके बाद गांव के सरपंच नवलराम मीणा की उपस्थिति में झाड़ोल अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।