बाइक सवार बदमाशों ने युवक से छीना iPhone मोबाइल
पारस तिराहे से रेती स्टैंड के बीच की घटना
उदयपुर 19 मार्च 2024। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाश एक युवक का आईफोन मोबाइल छीनकर फरार हो गए। घटना बीती रात करीब 9 बजे की है।
पीड़ित अजीत सिंह पंवार निवासी तीतरड़ी ने बताया कि वह निजी हॉस्पिटल में नर्सिंग कर्मी है। किसी काम से पारस तिराहे से रेती स्टेण्ड की तरफ फोन पर बात करते हुए पैदल जा रहा था। तभी 3 बाइक सवार युवक आए और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर भाग गए। आरोपी इतनी स्पीड में आए कि वह चिल्लाता उससे पहले ही रवाना हो गए।
पीड़ित अजीत सिंह ने इस संबंध सूरजपोल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें पुलिस से आरोपियों को जल्द पकड़ने और मोबाइल बरामद करने की मांग की है। अजीत सिंह ने बताया कि उसने 2 माह पहले ही करीब 55 हजार रुपए का नया आईफोन लिया था। इधर, रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सूरजपोल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। पुलिस आसपास सीसीटीवी खंगाल रही है जिससे आरोपियों के चेहरे की पहचान की जा सके।