पिता की हत्या करने वाले पुत्र गिरफ़तार
उन्दरी महाराष्ट्र से किया गिरफ़तार
भीलवाड़ा, 24 दिसंबर 2024 - पुलिस ने अपने ही ोिता की हत्या करने वाले एक आरोपी को गिरफतार किया है।
18 दिसंबर 2024 को प्रार्थीया द्वारा पुलिस को रिपोर्ट दी गई थी की उसका भाई प्रहलाद लाल निवासी बडलियास जो आये दिन शराब पीकर घर में मेरे पिता व मेरी भाभी के साथ लडाई झगडा कर मारपीट करता है । दिनांक 16/17 दिसंबर 2024 कि रात को शराब पीकर उसके भाई ने घर पर झगडा किया और 17 दिसंबर 2024 सुबह 4-5 के बीच घर पर आया और उसके पिता व उसके भाभी के भी सिर पर किस हथियार की मारी पता नही दोनो बेहोश हो गये थे।
जिनको भीलवाडा महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसके पिता की हालत नाजूक होने से उदयपुर रेफर कर दिया जो महाराणा भोपाल हॉस्पीटल में भर्ती थे ।
पुलिस टीम द्वारा मुलिजम का लगातार पिछा कर मुताबिक कॉल डिटेल व लोकेशन के आधार पर उन्दरी थाना आमडापुर जिला बुल्डाणा तालूका चिकली महाराष्ट्र पहुंच आरोपी प्रहलाद (मोची) उम्र 42 साल निवासी बडलियास थाना बडलियास जिला भीलवाडा को डिटेन किया जाकर थाने पहॅुच कर गिरफ़तार किया एवम गहनता से अनुसंधान जारी है।